More
    HomeHindi NewsKKR के गेंदबाजों के सामने फेल हुई SRH की बल्लेबाजी

    KKR के गेंदबाजों के सामने फेल हुई SRH की बल्लेबाजी

    सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी है। ताश के पत्तों की तरह हैदराबाद की बल्लेबाजी कोलकाता के गेंदबाजों के सामने बिखर गई है।

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला मैच की दूसरी गेंद पर ही गलत साबित हो गया था जब ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से शुरुआत में ही मिचेल स्टार्क ने पूरी बल्लेबाजी को दोस्त कर दिया था। स्टार्क ने शुरुआती तीन ओवर में तीन विकेट हासिल करते हुए हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर ही उड़ा दिया था।

    नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद में 55 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन अब्दुल समद की एक गलती की वजह से वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्लासेन ने 21 गेंद में 31 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments