आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने वाले हैं। लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन ने एक इवेंट के दौरान आरसीबी फैन्स से माफी मांगी है। अब इसके पीछे क्या वजह है ये हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए शेन वाटसन काफी महंगे साबित हुए थे। अगर यह कहा जाए की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच जो हार और जीत का अंतर था वह शेन वाटसन ने ही पैदा किया था।
वाटसन ने आरसीबी फैन्स से मांगी माफी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन अब एक इवेंट के दौरान बात करते हुए उन्होंने आरसीबी के 2016 के फाइनल का जिक्र किया और सबसे पहले उन्होंने कहा कि “मैं आरसीबी के सभी फैन्स से माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि मैं उस फाइनल मुकाबले में बहुत अच्छा करना चाहता था लेकिन दुर्भाग्यवश मेरे करियर का सबसे खराब गेंदबाजी स्पेल उसी दिन आया।