रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की निगाहें एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर क्वालीफायर दो के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी।
एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी पड़ सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऊपर भारी
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबले की बात की जाए तो अहमदाबाद में मुकाबला खेलना है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार अंदाज में मुकाबला जीता था। राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास एलिमिनेटर मुकाबले में जोस बटलर मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि लीग मुकाबले में जयपुर के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार बदले की पूरी तैयारी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगी।
राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है आरसीबी की टीम
अगर इस मुकाबले में दोनों टीमों की तुलना की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम से काफी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि अब टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं और वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म नीचे आता हुआ दिखाई दे रहा है ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है