आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। आईपीएल में अब सिर्फ प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने बाकी है। अगर हम लीग स्टेज खत्म होने तक आंकड़ों की बात करें तो आंकड़ों में हर जगह विराट कोहली कोहली ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। कोहली ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं और दूर-दूर तक उनके आसपास भी कोई नहीं है।
ऑरेंज कैप के साथ छक्के लगाने में भी माहिर विराट कोहली
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले विराट कोहली की काफी आलोचना हो रही थी। काफी क्रिकेट एक्सपर्ट यह कह रहे थे कि विराट कोहली छक्के नहीं लगाते हैं और T20 क्रिकेट अब छक्के के बिना अधूरा है। लेकिन विराट कोहली ने अब तक इस आईपीएल 2024 में 37 छक्के लगा चुके हैं उनसे आगे सिर्फ अभिषेक शर्मा है जिनके नाम 41 छक्के दर्ज हैं।
अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो पहले नंबर पर विराट कोहली है जो अब तक 708 रन बना चुके हैं दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड है जिनके नाम 583 रन है हालांकि अब चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है तो ऋतुराज की संख्या यहीं पर रुक जाएगी
इस आईपीएल 2024 में जिस अंदाज में विराट कोहली ने बल्लेबाजी की है उससे एक बात तो साबित हो गई है कि कितने भी युवा खिलाड़ी आ जाएं यह 35 साल का खिलाड़ी आज भी उन युवा खिलाड़ियों से बहुत बेहतर है जिनके बारे में बात होती है कि नए दौर के युवा एक अलग तरह की क्रिकेट खेलते हैंज़ लेकिन विराट कोहली उन युवा खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और उनसे आगे भी चल रहे हैं।