कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज गुवाहाटी के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अब जंग नंबर एक और नंबर दो के लिए है। क्योंकि जो भी टीम जीतेगी या हारेगी कहीं ना कहीं उस टीम को आरसीबी के साथ एलिमिनेटर में खेलना पड़ सकता है।
वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और उसकी टीम को हराना आसान नहीं है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चार मुकाबले गवां चुकी है। आत्मविश्वास पूरा डगमगाया हुआ राजस्थान रॉयल्स की टीम का दिखाई दे रहा है। लेकिन अब जंग प्लेऑफ की आने वाली है। ऐसे में हर हाल में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कमबैक करना होगा।