मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ की टीम को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। अगर लखनऊ की टीम इस मुकाबले को नहीं जीत पाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम है जो पहले ही आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के सामने साख की लड़ाई है। क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल 2024 में बेहद खराब रहा है। ऐसे में इस आखिरी मुकाबले में मुंबई की टीम जीत हासिल करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस की टीम की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के ज्यादातर खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं ऐसे में आज कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें t20 विश्व कप की टीम में भी जगह मिली है तो वह आखिरी मैच में रन बनाकर वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना चाहेंगे