देशभर में कल रात से मौसम का मिजाज बदल गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण धूलभरी आंधी चली तो कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड के चमौली जिले के पीपलकोटी में पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हुई। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है। इस कारण से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया। श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। सिरोबगड़ में लगातार मलबा गिरने से अभी तक सडक़ नहीं खुल पाई है।
शटरिंग उडऩे से कई कारें क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल रात धूल भरी आंधी चलने के बाद सुबह राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव महसूस किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव होने की वजह से बारिश हुई है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज़ हवाओं के कारण नोएडा सेक्टर 58 के एक इमारत की मरम्मत के लिए लगाई गई शटरिंग उड़ गई, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। गाजियाबाद शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। मप्र-छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बादल छाए और छुटपुट बारिश हुई।