आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 60 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की 12 मैचों में पांच जीत हो गई है। और इस वक्त आरसीबी की टीम अंक तालिका में 7वे स्थान पर मौजूद है।
ऐसे में फैन्स के मन मे सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या आरसीबी की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है? तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरा समीकरण समझाने वाले हैं कि कैसे आरसीबी की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच सकती है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है।
इस तरीके से प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB
सबसे पहले तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने बाकी बचे हुए मैच जीतने होंगे और यह भी ध्यान रखना होगा की जीत भी अच्छे मार्जिन से आए। वही साथ ही साथ दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर होना होगा। इसी के साथ चेन्नई की टीम के जो बचे हुए मुकाबले हैं वह चेन्नई की टीम सभी हार जाए तो आरसीबी के लिए फायदेमंद होगा।
इसके अलावा दिल्ली की टीम लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाफ दोनों मुकाबले हार जाए तो इससे भी आरसीबी को फायदा होगा। इसके अलावा अगर लखनऊ की टीम दिल्ली को हरा दे और मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हार जाए तो आरसीबी प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी।