लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में 165 लखनऊ की टीम ने बनाए थे, जवाब में 9.4 ओवर में ही हैदराबाद की टीम में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की करारी हार के बाद मैदान पर लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम के मालिक संजीव गोयंका केएल राहुल के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
और बातचीत करने का जो लहजा है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह काफी नाराज केएल राहुल से हैं और एक तरह से काफी बहस भी केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच देखी जा रही है। हालांकि इसमें केवल राहुल सिर्फ बात को सुन रहे हैं जो कुछ कह रहे हैं वह टीम के मालिक कह रहे हैं।