More
    HomeHindi Newsविराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले सवाल पर क्यों मुस्कुराए रोहित शर्मा?

    विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले सवाल पर क्यों मुस्कुराए रोहित शर्मा?

    T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। अब ऐलान होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस कांफ्रेंस में आये। जहां पर उनसे T20 टीम को लेकर काफी सवाल हुए रिंकू सिंह को लेकर भी सवाल किया गया, लेकिन विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तब रोहित शर्मा सवाल सुनकर मुस्कुरा बैठे।

    अब स्ट्राइक रेट वाले सवाल को लेकर रोहित शर्मा के मुस्कुराहट के पीछे की क्या वजह है यह तो सामने नहीं आयी है। लेकिन रोहित शर्मा की मुस्कुराहट ने यह तो बता दिया है कि जो लोग विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे हैं कहीं ना कहीं यह सवाल ही पैदा नहीं होता है।

    हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्ट्राइक रेट वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। वो आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। वहां कोई चिंता नहीं है।आईपीएल में क्या हो रहा है, इससे कोई मतलब नहीं है क्योंकि आप तब भी वर्ल्ड कप में जा रहे हैं। ये अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, वहां अभी भी वो अंतर है। आपको ये जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां पर अनुभव मायने रखता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments