More
    HomeHindi NewsCrimeचलती ट्रेन में TTE की तानाशाही,यात्री के ऊपर बरसा दिए थप्पड़,हुआ ससपेंड

    चलती ट्रेन में TTE की तानाशाही,यात्री के ऊपर बरसा दिए थप्पड़,हुआ ससपेंड

    कहते हैं गरीब का गिरेबां पकड़ना सबसे आसान होता है। गरीब की मजबूरी ही उसे हालातो का मुजरिम बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ जब बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में यात्रा कर रहे एक गरीब यात्री पर टीटीटी साहब का गुस्सा फूट पड़ा और वे तानाशाही में उतर आये। टीटीई ने इस यात्री को एक नहीं बल्कि बार-बार थप्पड़ मारे। वहीँ वीडियो में यात्री टीटीई से थप्पड़ मारने की वजह पूछता रहा लेकिन उसे जवाब नहीं मिला।

    चलती ट्रेन में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीँ मामला जब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तक पहुंचा तो आरोपी टीटीई को ससपेंड
    कर दिया गया।

    रेल मंत्री वैष्णव तक पहुंचा मामला

    मामले को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे के एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) का एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया है।उन्होंने बताया कि आरोपी टीटीई के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।

    वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं, टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।”

    इससे पहले दिन में, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वीडियो का संज्ञान लिया और कहा, “संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित के खिलाफ जांच शुरू की गई है।”

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments