असम के गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सार्वजनिक किए। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने रिकॉर्ड सामने रखा जिसकी वजह से कांग्रेस के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। यह कृत्य उनकी हताशा एवं निराशा का परिचायक है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से वे राजनीति के स्तर को निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो वायरल कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता द्वारा कभी नहीं किया जाना चाहिए।
भाजपा को है महारत हासिल : खरगे
वहीं अमित शाह के इस बड़े आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को वीडियो बनाने में महारत हासिल है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम करने के आइडिया उनके पास होते हैं। लोगों की छवि को खराब करने का काम वो लोग करते हैं, हम कभी नहीं करते। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम चुनाव में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए लेकिन वे ऐसा कर रहे हैं।