More
    HomeHindi NewsGujarat Newsफैशन शो, ड्रोन शो तो कहीं साइकिल रैली.. सबका उद्देश्य वोटिंग बढ़ाना

    फैशन शो, ड्रोन शो तो कहीं साइकिल रैली.. सबका उद्देश्य वोटिंग बढ़ाना

    चुनाव आयोग तीसरे चरण के मतदान में जुट गया है। इसके साथ ही मतदान बढ़ाने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि लोग बढ़-चढक़र मतदान में भाग लें और लोकतंत्र के पर्व का लुत्फ उठाकर लोकतंत्र को मजबूत करें। मध्य प्रदेश के भोपाल में ट्रांसजेंडर्स फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रांसजेंडर्स समुदाय की ओर से जागरुकता बढ़ाते हुए वोट करने की भी अपील की गई। गुजरात के अहमदाबाद में आम चुनाव 2024 के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) गतिविधि के हिस्से के रूप में एक ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य भी वोटिंग बढ़ाना है। असम के गुवाहाटी में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों में उत्साह नजर आया।

    अच्छे मतदान प्रतिशत की है उम्मीद

    गुवाहाटी के कामरूप मेट्रो के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज हमने गुवाहाटी में साइकल रैली की है। 5 निर्वाचन क्षेत्रों से 3 क्षेत्रों को इस रैली में कवर किया गया। एक साइकल रैली उलुबारी और एक नारंगी तिनाली तक गई। लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि तीसरे चरण के चुनाव में यहां अच्छा मतदान प्रतिशत होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments