More
    HomeHindi NewsT20 क्रिकेट में बतौर कप्तान ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित...

    T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

    भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंद में 121 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जो शुरुआती दोनों T20 मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे आज उन्होंने सीधा शतक ही जड़ दिया।

    टी 20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी और हिटिंग की बदौलत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा के नाम 90 छक्के हो गए हैं उन्होंने इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनके नाम 86 छक्के दर्ज थे।

    रोहित शर्मा को वैसे भी हिटमैन शर्मा कहा जाता है और जिस दिन वह टिककर खेलते हैं तो उनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाता है और रोहित शर्मा ने कल ऐसा ही किया जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की है कुछ यही अंदाज t20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा को दिखाना होगा

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments