More
    HomeHindi NewsEntertainmentवो मेरे बॉडी पार्ट्स पर ज़ूम करते हैं कैमरा,नोरा फतेही के बयान...

    वो मेरे बॉडी पार्ट्स पर ज़ूम करते हैं कैमरा,नोरा फतेही के बयान से मचा बवाल

    बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के एक बयान से सिनेमा जगत में बवाल मच गया है। एक्ट्रेस के इस बयान ने सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया है। दरअसल नोरा फतेही ने पेपराजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। फतेही ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पेपराजी का उनके प्रति रवैया सही नहीं है।

    क्या बोली नोरा ?

    नोरा फतेही ने कहा कि पेपराजी उनके बॉडी पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं। नोरा फतेही ने बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है पेपराजी ने पहले कभी ऐसा हिप नहीं देखा है। वो सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा नहीं करती बल्कि दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ भी ऐसा करते हैं। हो सकता है कि वे आपके हिप पर जूम ना करें, क्योंकि ये एक्साइटिंग ना लगता है लेकिन वे फालतू में शरीर के दूसरे पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं।

    नोरा ने कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है कि जूम करने के लिए कुछ भी नहीं तो वो फिर किस पर फोकस कर रहे हैं? नोरा फतेही ने आगे कहा, दुर्भाग्य से ये वो चीजें है जो सोशल मीडिया पर ट्रेड करती हैं। वे सिर्फ सोशल मीडिया एल्गोरिदम गेम खेल रहे हैं। किस्मत से मुझे एक अच्छी बॉडी मिली है और मुझे इस पर गर्व है। में इससे शर्मिंदा नहीं हूं।

    नोरा फतेही ने आगे कहा, ‘पैपराजी की कैमरा जूम करने के पीछे शायद गलत भावना है लेकिन ये डिस्कशन का अलग मुद्दा है। मैं हर किसी को पकड़कर सबक नहीं सिखा सकती लेकिन मैं अभी भी वैसे ही चलती हूं जैसे में चलता हूं। मैं अपनी बॉडी को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments