More
    HomeHindi Newsएक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बने ट्रेविस हेड

    एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बने ट्रेविस हेड

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसका दूसरे दिन का खेल जारी है और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए हैं। जिसमें ट्रेविस हेड ने 134 गेंद में 12 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 119 रनों की पारी खेली।

    पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के सामने अपने 5 विकेट 129 रनों पर गवां चुकी थी। उसके बाद ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बैकफुट पर रखा और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली।

    बीते 1 साल में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार ऐसी महत्वपूर्ण पारी खेल दी हैं जिसके बाद हेड उनके सबसे बड़े खिलाड़ी भी बन गए हैं। चाहे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हो 2023 का वनडे विश्व कप का फाइनल हो, हर जगह ट्रेविस हेड परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments