जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहित एनडीए के घटक दल के नेता 400 सीट से ज्यादा की बात दावे के रूप में कर रहे हैं और राहुल गांधी कहते हैं 150 सीट तो वे अमेठी से राजनीतिक रूप से फरार क्यों हो गए? अगर आपको अपने राजनीतिक बल पर, अपनी पदयात्रा पर भरोसा है तो आज आपको केरल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा? यह बताता है कि कांग्रेस की राजनीतिक अधोगति आपने कर दी है।
अमेठी से फरार क्यों हो गए राहुल गांधी..? जेडीयू ने पूछा, क्या नहीं है भरोसा
RELATED ARTICLES