More
    HomeHindi Newsकांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा गांधी परिवार, मोदी ने कहा वायनाड...

    कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा गांधी परिवार, मोदी ने कहा वायनाड भी गया हाथ से

    महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।
    शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है
    मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे।
    कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके
    मोदी ने कहा कि ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता हार मान चुके हैं। कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इस बार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि INDI अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार करने ही नहीं जा रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments