More
    HomeHindi NewsBusinessटाटा के इस शेयर का 474 रूपये तक जाने का अनुमान,जाने क्या...

    टाटा के इस शेयर का 474 रूपये तक जाने का अनुमान,जाने क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट ?

    शेयर बाजार में बढ़ती हुई गर्मी के बीच पावर सेक्टर के शेयर पर खास फोकस है। इसमें से एक शेयर टाटा पावर भी है। वैसे तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर सुस्त नजर आ रहे थे लेकिन बीते एक साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    दरअसल टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को 2.52 प्रतिशत फिसलकर 419.05 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। 12 अप्रैल को शेयर की कीमत 444.10 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इस मल्टीबैगर शेयर में पिछले एक साल में 120 फीसदी की तेजी आई है।

    8 मई का दिन बेहद अहम

    टाटा समूह की पावर कंपनी के लिए 8 मई, 2024 का दिन काफी अहम है। दरअसल, इस दिन कंपनी चौथी तिमाही (Q4 FY24) के परिणाम घोषित करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा करने के मूड में है।

    एक्सपर्ट्स की राय

    विलियम O’Neil इंडिया के इक्विटी रिसर्च प्रमुख मयूरेश जोशी ने बताया- टाटा पावर की मजबूत कमाई आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। इस शेयर को रडार पर रखा जा सकता है। वहीं, प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि शेयर 444 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जहां इसने कुछ प्रतिरोध दिखाया है। शेयर का निकट अवधि के लिए संभावित लक्ष्य 454-474 रुपये है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments