चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 34वा मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो चेन्नई इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है। और जिस अंदाज में चेन्नई ने मुंबई की टीम को हराया है उसके बाद चेन्नई की टीम के हौसले बुलंद है। तो वही लखनऊ की टीम का ग्राफ नीचे गिर रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की बात की जाए तो लखनऊ के बल्लेबाज रन नहीं बना पारहे हैं। लगातार टीम जो स्कोर बनाती है गेंदबाज उसको डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि रन पर्याप्त नहीं होते हैं। ऐसे में आज चेन्नई के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर लखनऊ की टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी।
लखनऊ की टीम की बात की जाए तो केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। जब भी लखनऊ की टीम अच्छा प्रदर्शन करती है उसमें केएल राहुल का बड़ा योगदान रहता है। लेकिन इस साल केएल राहुल का वैसा नहीं गया है जैसा केएल राहुल का जाना चाहिए।