कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गाजियाबाद में कहा कि बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कह दिया कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी 180 सीटों से नीचे सिमट जाएगी। सहारनपुर में प्रियंका ने बीजेपी के 400 पार वाले दावे को ईवीएम में धांधली से जोड़ दिया। प्रियंका ने दावा किया यह चुनाव बीजेपी बुरी तरह हारने वाली है और इंडिया गठबंधन देश में नई सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो सरकार में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सच के उपासक नहीं बल्कि सत्ता के उपासक हैं। ये सरकारें गिराएंगे, विधायक-सांसद खरीदेंगे और अमीरों को देश की संपत्तियां दे देंगे। भाजपा नेताओं ने प्रियंका और राहुल के इन बयानों को हास्यास्पद बताया है।
राहुल पर सिर्फ हंसूंगा : फडणवीस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि बीजेपी को 150 सीट मिलेगी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बयान पर मैं सिर्फ हंसूंगा। इससे ज्यादा इस पर क्या जवाब दिया जा सकता है। मुझे लगता है कि थोड़ा भी इनका जमीन से टच होता तो शायद इनकी बुरी हालत नहीं होती।
चुनाव हारने के बाद की योजना बना रहे : विज
बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि जब कांग्रेस इन ईवीएम से जीतती है तो क्या तब प्रियंका गांधी सो रही होती हैं? वे योजना बना रहे हैं कि चुनाव हारने के बाद क्या बोलना है और कैसे रोना है?