More
    HomeHindi Newsजम्मू कश्मीर की अनमोल ने मारी UPSC में बाजी,बिना कोचिंग के बनी...

    जम्मू कश्मीर की अनमोल ने मारी UPSC में बाजी,बिना कोचिंग के बनी IAS अफसर

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजों के साथ ही साथ सफलताओ की भी कई कहानियां सामने आने लगी हैं। इस बार टॉप 10 जम्मू कश्मीर की अनमोल राठौर ने भी जगह बनाई है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही देश की इस सबसे कठिन परीक्षा में बाजी मारकर करिश्मा कर दिया है।

    कौन है अनमोल राठौर ?

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सीएसई 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है।इस परीक्षा में अनमोल राठौड़ ने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 7 हासिल की है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से ताल्लुक रखने वाली अनमोल राठौड़ ने महज 24 साल की उम्र में अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा पास की।

    गुजरात में की पढ़ाई

    उन्होंने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी ऑनर्स किया है। उन्होंने 2021 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने हाल ही में जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) में सफलता हासिल की है और वर्तमान में इसके लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।अनमोल ने यह भी बताया कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी भी तरह की कोचिंग का सहारा नहीं लिया और अपनी दम पर इस परीक्षा में जीत हासिल की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments