More
    HomeHindi Newsहेड-क्लासेन ने RCB के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

    हेड-क्लासेन ने RCB के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

    सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 में एक नया इतिहास बना दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बना दिए हैं। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए हैं।

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने मात्र 41 गेंद में 102 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। इसके अलावा हेनरी क्लासेन ने 31 गेंद में दो चौके और 7 छक्कों की बदौलत 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अब्दुल समद ने मात्र 10 गेंद में 37 रनों की पारी खेली। माक्रम ने भी 32 रन बनाए।

    गेंदबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। लगभग सभी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। विजय कुमार व्यासक ने चार ओवर की गेंदबाजी में सबसे अधिक 64 रन खर्च किए। लोकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर की गेंदबाजी में दो विकेट तो जरुर हासिल किये लेकिन 52 रन भी खर्च किये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments