कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है। 28वे मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ की टीम को हरा दिया है।
162 रनों का लक्ष्य लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने रखा था। जवाब में फिल सॉल्ट की 47 गेंद में नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 15.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साल्ट ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से मोहसिन खान ने चार ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की।