More
    HomeHindi NewsBusinessहेल्दी ड्रिंक की कैटेगरी से हटेगा बॉर्नविटा,केंद्र सरकार ने जारी किये निर्देश

    हेल्दी ड्रिंक की कैटेगरी से हटेगा बॉर्नविटा,केंद्र सरकार ने जारी किये निर्देश

    केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों से बॉर्नविटा को हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी से हटाने के लिए कहा है। इस संबंध में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बॉर्नविटा समेत सभी पेय पदार्थों को हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी से बाहर रखने के लिए कहा है।

    नोटिफिकेशन हुआ जारी

    मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) अधिनियम, 2005 की धारा (3) के तहत गठित एक निकाय ने जांच किया। इस जांच में पाया गया कि यह हेल्दी ड्रिंक के परिभाषा के अनुरूप नहीं है।

    बता दें कि हेल्दी ड्रिंक को खाद्य सुरक्षा प्रणाली (एफएसएस) अधिनियम 2006 के तहत परिभाषित किया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी ई-कॉमर्स कंपनियों/पोर्टलों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी साइटों/प्लेटफॉमों से बॉर्नविटा सहित पेय/पेय पदार्थों को हेल्दी ड्रिंक की श्रेणी से हटा दें।

    क्या है वजह

    इस महीने की शुरुआत में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सभी ई- कॉमर्स कंपनियों को डेयरी-आधारित, अनाज आधारित या माल्ट-आधारित पेय पदार्थों को “हेल्दी ड्रिंक” या “एनर्जी ड्रिंक के रूप में लेबल नहीं करने का निर्देश दिया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘हेल्दी ड्रिंक” शब्द को देश के खाद्य कानूनों में परिभाषित नहीं किया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments