पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज मुल्लनपुर के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है। पंजाब किंग्स की टीम के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है। क्योंकि यहां से हर एक जीत और एक हार हर टीम को दिक्कत में भी डाल सकती है और टीम को आगे भी बढ़ा सकती है। ऐसे में पंजाब की टीम के लिए आज हर हाल में जीत जरूरी है।
पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की हुई है हार
राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात की जाए तो फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल की अंक तालिका में पांच में से चार जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर राजस्थान रॉयल्स की टीम वापस से लौटना चाहेगी। लेकिन सामने पंजाब किंग्स है जो हमेशा ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को टक्कर देती रही है।