गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर शानदार जीत दर्ज कर ली है। राशिद खान गुजरात टाइटंस की टीम के मैच विनर बन गए हैं। क्योंकि अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिला दी है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली है। गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 35 रन सुदर्शन ने बनाए। 16 रन विजय शंकर ने बनाये। राहुल तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 11 गेंद में 24 रनों की नाबाद पारी खेली।