बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है…भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं…प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें.
मोदी 365 दिन आएंगे भी तो हार तय है,तेजस्वी बोले-हम हाँथ जोड़ते हैं…!
RELATED ARTICLES