More
    HomeHindi NewsBihar Newsये तो अभी ट्रेलर है.. पिक्चर बाकी है.. पीएम मोदी ने राम...

    ये तो अभी ट्रेलर है.. पिक्चर बाकी है.. पीएम मोदी ने राम के नाम पर भी घेरा

    बिहार के नवादा में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सब लोग कह रहे हैं कि इस बार एनडीए 400 पार करेगा। ऐसे में लोग पूछते हैं कि मोदी जी इतनी मेहनत क्यों कर रहो हो। मैं बताना चाहता हूं कि इस बहाने मुझे आपके दर्शन करने का मौका मिल जाता है। अभी तक जितने भी काम हुए हैं, वे तो ट्रेलर हैं, पिक्चर तो अभी बाकी है। मोदी ने कहा कि आने वाले 5 साल में ऐसे काम होंगे, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इतने साल इन्होंने राज किया लेकिन आपने जम्मू-कश्मीर में बाबासाहब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होने दिया। ये मोदी है जिसने जम्मू कश्मीर में संविधान लागू किया।

    जम्मू-कश्मीर में हमने खोए जवान
    मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान में कहते हैं कि यहां धारा 370 का क्या काम है। वे यहां आकर धारा 370 की बात क्यों करते हैं। मोदी ने कहा कि क्या जम्मू-कश्मीर हमारे देश का हिस्सा नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लिए हमारे देश के जवानों ने अपना बलिदान दिया है। कितने मांओं के बेटे हैं, जो देश के कोने-कोने से जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं।

    रामनवमी आ रही है, इन्हें छोडऩा मत
    मोदी ने कहा कि जो भारत को आंख दिखाते थे, वे आटे के लिए भटक रहे हैं। मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राममंदिर बनेगा और 500 साल में जो नहीं हो पाया, वो कर दिया। आरजेडी और कांग्रेस ने कोशिश की थी रोकने की, लेकिन राममंदिर देशवासियों के पैसे से बन गया। सरकारी तिजोरी से मंदिर नहीं बना है। इनकी क्या दुश्मनी है भगवान राम और अयोध्या से। इनके पार्टी के लोग अयोध्या में आ गए तो उन्हें 6 साल के लिए निकाल दिया। रामनवमी आ रही है। ऐसा पाप करने वालों को छोडऩा नहीं है।

    शाम को घर से नहीं निकल पाते थे
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है। 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे। आज आप घूम सकते हैं। पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इस बीच रैली में कुछ लोग नीतीश के भाषण में मोदी-मोदी चिल्ला रहे थे, लेकिन पीएम ने उन्हें शांत रहने का इशारा किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments