More
    HomeHindi NewsUPSC के लिए छोड़ा मॉडलिंग का करियर, IAS बनकर सभी को किया...

    UPSC के लिए छोड़ा मॉडलिंग का करियर, IAS बनकर सभी को किया हैरान

    यूपीएससी की परीक्षा के लिए लोगो को आपने लाखो रुपयों महीने की सैलरी वाली नौकरी छोड़ते तो जरूर देखा होगा। लेकिन आज हम आपको जिसकी कहानी बताने जा रहे हैं उसने यूपीएससी के लिए अपने मॉडलिंग के करियर को ही छोड़ दिया। यही नहीं फिर उसने आईएएस बनकर सभी को हैरान भी कर दिया।

    ये कहानी है तस्कीन खान की जो पूर्व मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं। तस्कीन खान की कहानी, उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो अपनी क्षमताओं पर संदेह करते हैं, उनका मानना है अगर किसी लक्ष्य को लेकर मेहनत की जाए तो आप एक न एक दिन मुकाम हासिल कर ही लेते हैं।

    यूपीएससी के लिए छोड़ी मॉडलिंग

    तस्कीन खान एक मॉडल थीं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए अपना मिस इंडिया का सपना छोड़ दिया था। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं और वह अपनी मिमिक्री स्किल्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद बुद्धिमान भी हैं।

    कई बार हुई असफल फिर मिली जीत

    तस्कीन खान ने आईएएस बनने के लिए तीन बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन तीनों बार असफल रहीं। परीक्षा में तीन बार असफल होने के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया। अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा रैंक 736 के साथ पास की थी।

    सामान्य स्टूडेंट थी

    तस्कीन खान स्कूल के बाद मॉडलिंग करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें अपना सपना छोड़ना पड़ा और उन्होंने UPSC परीक्षा का रास्ता चुना। वह पढ़ाई में इतनी होशियार नहीं थी, लेकिन जानती थी कि अगर सही प्रकार से तैयारी की जाए तो इस परीक्षा को क्लियर किया जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments