More
    HomeHindi NewsBihar Newsपिता दिल्ली में करते हैं मजदूरी,बेटे ने बिहार बोर्ड की मेट्रिक परीक्षा...

    पिता दिल्ली में करते हैं मजदूरी,बेटे ने बिहार बोर्ड की मेट्रिक परीक्षा में किया टॉप

    मन में मंजिल पाने का निश्चय और दिल में कामयाबी की तमन्ना,जब ये दोनों साथ मिल जाते हैं तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है बिहार के समस्तीपुर जिले के आदर्श कुमार ने, आदर्श ने बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सेकेंड टॉपर आदर्श के पिता दिल्ली में मजदूरी करके घर चलाते है.

    आदर्श को मिला दूसरा स्थान

    बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 51 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. जिसमें समस्तीपुर जिले के आदर्श कुमार ने 488 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गर्व की बात यह भी है कि मैट्रिक के रिजल्ट में समस्तीपुर जिले के 6 छात्रों ने टॉप 10 के 51 छात्रों की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रौशन कर दिया है.

    संघर्षो से भरा है आदर्श का जीवन

    आदर्श कुमार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव के निवासी हैं. उनके पिता का रामनाम महतो है, जो दिल्ली में एक मजदूर हैं. पिता दिल्ली में मजदूरी किया करते थे और बेटा दूर बिहार में अपनी परीक्षा में कड़ी तैयारी में लगा हुआ था. आर्दश अपनी मां के साथ बिहार में रहे हैं और, उनकी मां एक गृहणी हैं. पिता छुट्टियों में बिहार अपने बेटे और पत्नी से मिलने आते थे. पिता दिल्ली रहते हैं फिर भी आर्दश कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटके, उन्होंने मेहनत करते पढ़ाई की. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मां का ख्याल भी रखा और आज जिले में सेकेंड टॉपर बनकर सभी का नाम रौशन कर दिया है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments