आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल 2024 में शुरुआत बेहद खराब रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल 2024 में चार मुकाबले खेल चुकी है और चार मुकाबले में से तीन मुकाबले बेंगलुरु की टीम हार चुकी है। यानी चार मुकाबले में सिर्फ एक जीत के साथ बेंगलुरु की टीम इस वक्त अंक तालिका में 9वे स्थान पर है।
बेंगलुरु का हुआ पड़ा है बुरा हाल
चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक अपने घर पर चिन्नास्वामी में तीन मुकाबले खेल चुकी है। इन तीन मुकाबले में से सिर्फ एक मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को जीत मिली है बाकी के तीन मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिनमें से दो मुकाबले टीम घर पर ही हार चुकी है। अब बेंगलुरु की टीम आगे कैसे बढ़ेगी यह समझ से परे नजर आ रहा है, क्योंकि टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ना तो बेहतर लक्ष्य विरोधी टीम को दे पा रही है और ना ही रनों के लक्ष्य का सही तरीके से पीछा कर पा रही है। 182 रन चिन्नास्वामी के मैदान पर आसानी से बनाये जा सकते हैं। लेकिन पूरी बल्लेबाजी विराट कोहली पर ही निर्भर है। जिस दिन वह चलेंगे तो मैच आरसीबी जीत जाएगा और जिस दिन विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाएंगे उस दिन टीम की हालत खस्ता नजर आती है।