उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सभा करते हुए मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हों, जो कच्चाथीवू को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है? कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की पवित्र धरती हमसे छिन गई। दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा। अब जाकर हमने करतारपुर राहदारी बनाकर राह आसान की है।
करतारपुर और कच्चाथीवू द्वीप दूसरे देशों को दे दिया.. कांग्रेस पर बरसे मोदी
RELATED ARTICLES