कच्चातिवु मुद्दे पर दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से एआईएडीएमके उम्मीदवार जे. जयवर्धन ने कहा कि कच्चातिवु के संबंध में हमारा हमेशा यही रुख रहा है कि डीएमके ने हमेशा तमिलनाडु के लोगों के अधिकारों को छीना है। चाहे वह सुप्रीम कोर्ट हो या राजनीतिक तरीकों से, हम हमेशा लोगों के अधिकारों के लिए खड़े रहे हैं। लेकिन डीएमके ने कांग्रेस के साथ मिलकर हमेशा ये सुनिश्चित किया कि जो हिस्सा भारत का है वो श्रीलंका को दे दिया जाए।
कच्चातिवु मुद्दा : AIADMK ने भी DMK को घेरा.. तमिलनाडु के लोगों का अधिकार छीना
RELATED ARTICLES