More
    HomeHindi Newsसिर्फ 4 महीने में की UPSC की तैयारी,पहली ही बार में बन...

    सिर्फ 4 महीने में की UPSC की तैयारी,पहली ही बार में बन गई IAS

    ओडिशा की सिमी करण एक ऐसी लड़की जिसने बड़े सपने देखे और अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया। सिमी साल 2020 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाली सबसे कम उम्र की लड़कियों में से एक है। सिमी करण जो सिर्फ 22 साल की हैं, ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और अखिल भारतीय रैंक 31 हासिल की।

    ओडिसा में हुआ जन्म

    सिमी करण का जन्म ओडिशा में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुई। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस भिलाई स्कूल से पूरी की। 22 वर्षीय ने 2015 में छत्तीसगढ़ से बारहवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में टॉप किया था और अखिल भारतीय स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया था।

    अपनी यूपीएससी की तैयारी को लेकर सिमी ने कहा कि यह मेरा पहला प्रयास था और मैंने ऑल इंडिया रैंक 31 हासिल की। ​​यह बहुत अच्छा अहसास था। मुझे पहले प्रयास में ही रैंक की उम्मीद थी लेकिन आईएएस की नहीं क्योंकि मेरे पास तैयारी के लिए बहुत कम समय था। मैं कभी भी किसी उचित कोचिंग के लिए नहीं गया।

    महज चार महीनो में की तैयारी

    गौरतलब है कि सिमी ने महज चार महीनो की तैयारी में ही यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने जून में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। सिमी की सफलता आज लाखो अन्य उम्मीदवारों को भी प्रेरणा देती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments