बी टाउन में जिसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं होती हैं उनमे सलमान खान हैं। सलमान खान एक के बाद एक इवेंट में नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान बाबा सिद्दीकी की द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में नजर आए थे। इसके बाद अब सलमान खान का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान फिल्म पटना शुक्ला की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे।
इस दौरान सलमान खान एकदम नए लुक में दिखाई दिए। सलमान खान का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस दौरान सलमान खान ने एक स्टार को भी याद किया।
https://www.instagram.com/reel/C5ESQkWSeEz/?utm_source=ig_web_copy_link
रविना टंडन की लीड रोल वाली फिल्म ‘पटना शुक्ला की रिलीज से पहले एक स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए। लेकिन सबका ध्यान सलमान खान ने अपने तरफ खींच लिया। इस इवेंट से सलमान खान के कई वीडियो वायरल हो रहे रहे हैं। सलमान खान ने इस इवेंट में अपने भाई अरबाज खान के साथ एंट्री मारी। इस दौरान सलमान खान बेहद ही सिंपल लुक में दिखाई दिए।
सलमान खान ने इस इवेंट में मीडियो से भी बात की। सलमान खान से जब सतीश कौशिक को लेकर सवाल किया गया तो भाईजान ने कहा कि वो हमारे बेहद करीबी थे। उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट पूरे कर दिए थे। इस दौरान सलमान खान थोड़े इमोशनल नजर आए और उन्होंने सतीश कौशिक की काफी तारीफ भी की।