बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लिओन भले ही विदेशी जमीन से भारत आई हो लेकिन अब वो पूरी तरह से देशी रंग में ढल चुकी हैं। चाहे फिर वो दिवाली हो या होली सनी कोई भी इंडियन त्यौहार मनाना नहीं भूलती हैं। सनी हर त्यौहार को पूरी तरह से एन्जॉय करती हैं। ऐसे में भला आज होली के मौके पर सनी कैसे पीछे रह सकती थी।
https://www.instagram.com/reel/C47lx0CIUOn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सनी लिओन ने आज होली के मौके पर अपने हस्बैंड डेनियल और बच्चो संग जमकर मस्ती की। एक इवेंट में पहुंची सनी ने रंगो के साथ जमकर खेला। वहीँ इस दौरान सनी की ड्रेस पर भी लोगो का ध्यान गया।
सनी लिओन ने होली के मौके पर खुदको इंडियन ड्रेस में रंग लिया था। सनी ने सलवार सूट तो डेनियल ने कुर्ता पहना हुआ था। वहीँ इस जोड़ी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।