पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला गया इस दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम को पांच विकेट से हराते हुए आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज कर ली है
दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 20 में ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की टीम की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने 47 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 63 रनों की पारी खेली।
पंजाब किंग्स की टीम की ओर से लियम लिविंगस्टन ने 21 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 16 गेंद में 22 रन बनाए।प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 26 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल की टीम की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा खलील अहमद ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये।