हिमाचल प्रदेश के 6 बागी विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा दिल्ली पहुंचे। यहां वे हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद इनकी सदस्यता खत्म हो गई। अगर ये बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते तो कांग्रेस की मुश्किल बढ़ जाएगी।