More
    HomeHindi Newsरूस में कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी से 60 की मौत.. इस आतंकी...

    रूस में कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी से 60 की मौत.. इस आतंकी संगठन की है करतूत

    रूस में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में 5 हमलावरों ने की गोलीबारी जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस ने ली है। दरअसल हथियारों से लैस करीब 5 आतंकी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में घुस गए और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। आतंकवादियों ने हॉल में पेट्रोल बम फेंककर आग भी लगाई। यह हमला ऐसे समय हुआ जब हाल ही में व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव में एकतरफा जीत हासिल कर फिर से सत्ता संभाली है। एक ओर रूस यूक्रेन से युद्ध में उलझा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इजरायल की तर्ज पर उस पर हमला हुआ है। कई सालों बाद रूस पर इस तरह का आतंकी हमला हुआ है।

    कार में सवार होकर आए थे आतंकी

    पता चला है कि 5 सशस्त्र हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उनके पास ऑटोमेटिक हथियार थे, जिससे उन्होंने गोलीबारी की और एक ग्रेनेड या बम फेंका जिससे आग लग गई। दरअसल मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट हॉल और शॉपिंग सेंटर है। जिस समय हमला हुआ, उस समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे। यह घटना संगीत समारोह शुरू होने के कुछ देर पहले की है। इस हमले पर अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही आईएसआईएस ने भी हमले की वजह स्पष्ट नहीं की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments