आईपीएल 2024 का आगाज जब बेहद जल्द होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन अब आईपीएल में कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं। अब गेंदबाजों को थोड़ी सी राहत दी गई है और गेंदबाजों के लिए भी एक नया नियम लाया गया है।
गेंदबाज एक ओवर में फेंक सकेंगे दो बाउंसर गेंद
आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अब गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर गेंद फेक सकेंगे। इस नए नियम को मंजूरी दे दी गई है और गेंदबाजों के लिए भी यह एक तरह से बड़ी राहत है।
इसके अलावा रिव्यू भी प्रदान किए जाएंगे जिसमें वाइड और नो बॉल पर रिव्यू लेने की भी क्षमता बरकरार रहेगी। यानी यह पिछले साल भी लागू किया गया था।
इसके अलावा BCCI ने स्टंपिंग के लिए रेफरल किए जाने पर कैच की जांच करने के नियम को जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा नहीं है क्योंकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक, स्टंपिंग के लिए ऑनफील्ड अंपायर ही रेफर करता है और सिर्फ स्टंपिंग ही चैक की जाती है लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होगा और इस नियम से फील्डिंग टीम को भी फायदा पहुंचेगा।