आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब चंद दिनों का समय ही बाकी रह गया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ खेलना है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
सलामी बल्लेबाजी
लखनऊ सुपरजाएंट्स की अगर सलामी जोड़ी की बात की जाए तो क्विंटन डिकाक और देवदत्त पाडिकल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि इस साल केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के अगर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर तीन पर दीपक हुडा नंबर चार पर कप्तान केएल राहुल नंबर 5 पर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस उसके बाद कुणाल पांड्या खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमार जोसेफ।


