रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच 22 मार्च को चेन्नई के मैदान पर आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है हम इस आर्टिकल में आपके साथ पूरी संभावित प्लेइंग इलेवन साझा करने जा रहे हैं।
सलामी बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पास इस बार काफी ज्यादा विकल्प मौजूद है। साल 2023 के आईपीएल में विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बेंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी। लेकिन विकल्प के तौर पर विल जैक्स, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है लेकिन सलामी बल्लेबाजी में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के मेडल ऑर्डर की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में टीम के पास करण शर्मा, आकाशदीप मोहम्मद सिराज और लोकी फर्गुसन यह वह खिलाड़ी है जो प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन


