बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों को लेकर फेंस काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। अब सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी ‘दबंग के चौथे पार्ट पर बड़ा अपडेट आया है। सलमान खान की ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की तीन पार्ट ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया है और लोग इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सलमान खान के भाई और ‘दबंग’ के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर बयान दिया है।

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर काफी समय से अलग-अलग रिपोर्ट आ रही थीं।अब प्रोड्यूसर और एक्टर अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ बनने की खबर को पक्का कर दिया है। अरबाज खान ने कहा कि जब भी सही समय होगा फिल्म ‘दबंग 4’ रिलीज की जाएगी।

अरबाज खान ने आगे कहा कि सलमान खान और वह इस समय अपने पर्सनल प्रोजेक्ट में बिजी हैं। डायरेक्शन में वापसी को लेकर अरबाज खान ने कहा कि वह ‘दबंग 4’ का डायरेक्शन करना पसंद करेंगे लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं है। इसके अलावा अरबाज खान ने एटली कुमार से मुलाकात की खबरों पर कहा है कि ये महज अफवाह है क्योंकि वह कभी साउथ डायरेक्टर से नहीं मिले।