More
    HomeHindi NewsBusinessइस शेयर ने एक साल में किया कमाल,217% आया उछाल

    इस शेयर ने एक साल में किया कमाल,217% आया उछाल

    एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देने वाली इंडस्ट्रियल मशीनरी अब चर्चाओं में है। इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली कंपनी अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। अनूप इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 15 पर्सेट से ज्यादा के उछाल के साथ 3130.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 महीने में कंपनी के शेयरों में एक दिन में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 3200 रुपये के लेवल को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। अनूप इंजीनियरिंग अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

    निवेशकों को मिलेगा बोनस

    मल्टीबैगर कंपनी अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20 मार्च को मीटिंग होगी। इस मीटिंग में बोनस शेयर देने के प्रपोजल पर विचार और उसे मंजूरी दी जाएगी। यह पहला मौका होगा, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी। कंपनी ने साल 2019, 2020 और 2021 में हर शेयर पर 7-7 रुपये का डिविडेंड दिया था। अनूप इंजीनियरिंग ने साल 2022 में हर शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया। वहीं, कंपनी ने पिछले साल जुलाई में अपने शेयरहोल्डर्स को 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया।

    एक साली में आई जबरदस्त तेजी

    अनूप मानवारण (Anup Engineering) के शयर में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 217 पसेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2023 को 989.55 रुपये पर थे। अनूप इंजीनियरिंग के शेयर 18 मार्च 2024 को 3130.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों में 50 पर्सेट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 2093.65 रुपये पर थे, जो कि 18 मार्च 2024 को 3130.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3200 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 952 रुपये है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments