रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि हो सकता है विराट कोहली इस साल आईपीएल में बेंगलुरु की टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी ना करे। क्योंकि विराट कोहली को वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी हैं तो वह इसकी तैयारी आईपीएल से ही करते नजर आ सकते हैं।
आईपीएल से ही विश्व कप की तैयारी कर सकते हैं विराट कोहली: आकाश चोपड़ा
विराट कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि “एक सवाल ये रहेगा कि विराट कोहली क्या ओपन करेंगे या फिर थोड़ा नीचे बैटिंग के लिए आएंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम बनाई जाएगी तो उसमें विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे। शायद ये चीज कोहली के दिमाग में हो और अभी से वो इसकी तैयारी में जुट जाएं। अभी तक इस बारे में किसी ने कुछ कहा नहीं है लेकिन इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।