More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछग के सीएम ने सरपंच से कहा-जय जोहार.. पूछा सब बने-बने, यह...

    छग के सीएम ने सरपंच से कहा-जय जोहार.. पूछा सब बने-बने, यह मिला जवाब

    भारत नेट परियोजना के अंतर्गत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 144 गांवों में पहुंचा इंटरनेट
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भारत नेट परियोजना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों एवं ग्रामीणों से इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने सरपंच से गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। सबसे पहले ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच गोविंद नुरेटी से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। उन्होंने सरपंच को जय जोहार कहकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पूछा सब बने-बने। सरपंच ने उन्हें बताया कि सब बने-बने है (मतलब सब ठीक है)। उन्होंने सरपंच से पूछा कि ग्राम पंचायतों में क्या-क्या सुविधाएं है। सरपंच ने बताया कि भारत नेट परियोजना के माध्यम से हर प्रकार की ऑनलाइन सुविधा मिल रही है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, मस्टर रोल सहित अन्य ऑनलाइन सुविधाएं ग्राम पंचायत को मिल रही हैं और अच्छा नेटवर्क रहता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सभी के एकाउंट में आ जाती है।
    सभी के खाते में आ गया महतारी वंदन का पैसा
    मुख्यमंत्री साय ने महतारी वंदन योजना और कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान सहायता राशि के मिलने के संबंध में जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि सभी के खाते में पैसा आ गया है। सरपंच ने धान उपार्जन मूल्य की अंतर राशि मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने कहा कि सरपंच आगे चलकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री भी बनते हैं।
    पंच से आज मुख्यमंत्री का पद तक पहुंचे

    उन्होंने अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि वे पहले 5 वर्ष तक पंच थे, उसके बाद सरपंच, विधायक, सांसद से आज मुख्यमंत्री का पद तक पहुंचे हैं। सरपंच ने कहा कि आपने बहुत मेहनत की है। प्रदेश का मुखिया बनने पर बधाई दी। इसी तरह मुख्यमंत्री साय ने ग्राम पंचायत गौलीटोला के सरपंच नोहर धनजय और ग्राम पंचायत कुंजामटोला के सरपंच राजेन्द्र कुमार कंवर से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर ग्रामीण विकास के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि आकांक्षी जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र को इंटरनेट से जोडऩे के लिए भारत नेट परियोजना के तहत जिले के 144 ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक संजीव शाह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments