भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 700 से ऊपर रन बनाए। फरवरी माह में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक भी जड़ा। और अब आईसीसी फरवरी माह के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड यशस्वी जायसवाल ने जीत लिया है।
यशश्वी जायसवाल की बात की जाए तो यशस्वी जयसवाल काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने जिस अंदाज में टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की है कहीं ना कहीं यही वजह है कि उन्हें फरवरी माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है।