मुंबई और विदर्भ की टीम के बीच मुंबई के मैदान पर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और मुंबई की टीम इस वक्त मुसीबत में दिखाई दे रही है। क्योंकि मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है।
रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने अब तक छह विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर के ऊपर सभी की निगाहें थी लेकिन श्रेयस अय्यर सिर्फ सात रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर को उमेश यादव ने आउट किया।
वहीं इससे पहले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके थे और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे ऐसे में अय्यर भारतीय टीम से तो बाहर हो ही गए हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश है