भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेशक स्कोरलाइन सीरीज में 3-1 से भारत के पक्ष में दिख रही है लेकिन उसके बावजूद इस सीरीज में हमने काफी अच्छा प्रोग्रेस किया है।
एक टीम के तौर पर हमने सीरीज में किया है अच्छा प्रदर्शन:बेन स्टोक्स
इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि इस पांचवे टेस्ट मैच में हम हर हाल में जीत हासिल करना चाहते हैं। बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि “हम इस हफ्ते जीत हासिल करना चाहते हैं। अगर आप रिजल्ट को देखें तो ऐसा लगेगा कि टीम काफी पीछे चली गई है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
सभी खिलाड़ी और पूरी टीम इस दौरे पर काफी बेहतर होते गए। नतीजे से पता नहीं चलता है कि आपने कितना प्रोग्रेस किया है। इंग्लैंड के लिए हर एक मैच हमारे लिहाज से काफी स्पेशल होता है। हम इसी मानसिकता के साथ खेलते हैं। फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां से हैं और कितने समय से टीम का हिस्सा हैं।